राजग सरकार ने हरित मंजूरी अवधि को घटाकर 190 दिन किया :जावडेकर

Sunday, Mar 13, 2016 - 10:49 PM (IST)

पुणे : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि राजग सरकार ने परियोजनाओं के लिए पर्यावरण अनुमति हासिल करने में लगने वाले समय को संप्रग सरकार के काल के दौरान लगने वाले 600 दिन से घटाकर 190 दिन पर ला दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र का लक्ष्य इस अवधि को और घटाकर 100 दिन पर लाना है।  
 
पर्यावरण मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान पर्यावरण अनुमति के लिए औसत अवधि 600 दिन थी। हालांकि, मेरे मंत्रालय ने अब विलंब को हटा दिया है और अवधि को घटाकर 190 दिन पर ला दिया है। सरकार इसे घटाकर 100 दिन पर लाना चाहती है।’’

पिछले 21 महीने में सैकड़ों विकास परियोजनाओं को मोदी सरकार के मंजूरी देने का दावा करते हुए जावडेकर ने कहा, ‘‘हम न सिर्फ हमेशा की तरह व्यापार में सहूलियत प्रदान करेंगे बल्कि बिना किसी विलंब के जिमेदार व्यापार में सहूलियत प्रदान करेंगे और वह हमारा आश्वासन है।’’ 
Advertising