NDA संसदीय दल की बैठक कल, औपचारिक तौर पर मोदी चुने जाएंगे संसदीय दल के नेता

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री घोषित करने और नई सरकार के गठन के लिए कवायद शनिवार से शुरू होगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल शाम 5 बजे दिल्ली में सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक होगी। भाजपा की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर संसदीय दल का नेता चुना जाएगा और इसके साथ ही नई सरकार के गठन को लेकर भी तैयारियां शुरू हो जाएंगी।

वहीं सूत्रों के मुताबिक मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले वे 28 मई को काशी जाएंगे और 29 मई को अपने गृह राज्य गुजरात जाएंगे, जहां वे अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेंगे। बता दें कि इस बार एनडीए ने 349 सीटें हासिल करके ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मोदी मैजिक के आगे इस बार कांग्रेस कही नहीं ठहर पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News