NDA ने बिहार के राज्यपाल को उम्मीदवार चुना इसकी खुशी: नीतीश

Tuesday, Jun 20, 2017 - 04:16 PM (IST)

पटना: बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया जिसके बाद वह पटना से दिल्ली की ओर रवाना हुए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली जाने से पहले उनसे मुलाकात की और कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि एनडीए ने बिहार के राज्यपाल को अपना उम्मीदवार चुना है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हमेशा संविधान के अनुरूप काम किया और अपनी पद की गरिमा का हमेशा ख्याल रखा।

नीतीश ने कहा कि ये सब हम सब के लिए प्रसन्नता की बात है कि वो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित हुए हैं। कोविंद को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 22 जून को दिल्ली में विपक्ष की बैठक के बाद वो अपनी प्रतिक्रिया देंगे। गौरतलब है कि जब 2015 में कोविंद को बिहार का राज्यपाल बनाया गया था तो इस फैसने से नीतीश नाराज थे उन्होंने इसका विरोध किया था।

Advertising