रत्नागिरी डैम हादसे पर बयान देकर फसे मंत्री, NCP कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर छोड़े केकड़े(video)

Tuesday, Jul 09, 2019 - 06:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री तानाजी सावंत रत्नागिरी डैम हादसे​ को लेकर अजीब तर्क देकर विवादों में घिर गए हैं। विपक्ष उनके इस बयान का जमकर विरोध कर रहे हैं। अब विवाद इस कदर बढ़ गया कि मंगलवार को एनसीपी कार्यकर्ताओं ने सावंत के घर के बाहर केकड़े छोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया।


इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एनसीपी के कुछ कार्यकर्ता मंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने बोरे में भरकर लाए केकड़ों को आवास के बाहर गिरा दिया। उन्होंने साथ में कुछ पोस्टर भी पकड़े हुए हैं जिसमें लिखा हुआ है कि केकड़े निर्दोष हैं। इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास भी किया लेकिन वह असफल रहा। 

बता दें कि तानाजी सावंत ने कहा था कि रत्नागिरी जिले का तिवारे बांध केकड़ों के कारण टूटा है। उन्होंने दावा किया था कि बांध के आसपास काफी मात्रा में केकड़े आ गए थे, जिसके कराण लीकेज होने लगी। गौरतलब है कि 2-3 जुलाई की रात को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित तिवारे डैम टूट गया था। इसकी चपेट में आकर 23 लोग बह गए थे। 
 

 

vasudha

Advertising