विधानसभा चुनाव से पहले NCP आज से जन सम्मान यात्रा करेगी शुरू
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 02:35 AM (IST)
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) रविवार से पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे के नेतृत्व में जन सम्मान यात्रा शुरू करेगी। राकांपा विधान पार्षद शिवाजीराव गर्जे और पार्टी प्रवक्ता आनंद परांजपे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जन सम्मान यात्रा राज्य के सभी जिलों से होकर गुजरेगी।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों से जुड़ना, उनके मुद्दों का समाधान करना और सरकारी योजनाओं के प्रसार के लिए पार्टी के प्रयासों को प्रदर्शित करना तथा अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना है। परांजपे ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य जनता से जुड़ना तथा उन्हें कल्याणकारी कार्यक्रमों और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना होगा।
गर्जे ने कहा, ‘‘तटकरे 28 जुलाई को नासिक से यात्रा शुरू करेंगे और अहमदनगर के देवलाली, सिन्नर, येओला और कोपरगांव का दौरा करेंगे। 29 जुलाई को वह निफाड़ और डिंडोरी का दौरा करेंगे और लोगों को महायुति सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे तथा पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे। वह राज्य के अन्य हिस्सों का भी दौरा करेंगे।''
भाजपा नेता नारायण राणे के सभी 288 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए उनकी पार्टी के तैयार होने संबंधी बयान पर गर्जे और परांजपे दोनों ने विश्वास जताया कि महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) आगामी चुनावों में तालमेल करेगा और कहा कि राणे गठबंधन में भूमिका निभाते रहेंगे।