NCP का मांग, सुप्रीम कोर्ट में दोबारा हो राफेल डील की सुनवाई

Sunday, Dec 16, 2018 - 12:05 AM (IST)

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने केंद्र सरकार की तथ्यात्मक सुधार की अर्जी के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय से राफेल विमान खरीद मामले को दोबारा खोलने की मांग की है। केंद्र सरकार ने शनिवार को शीर्ष अदालत में एक अर्जी दाखिल कर शुक्रवार को दिये गए आदेश में नियंत्रक एवं महालेखा परिषद (कैग) और संसद की लोक लेखा समिति के संदर्भ वाले पैराग्राफ में तथ्यात्मक सुधार की मांग की है।

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को 58 हजार करोड़ रुपए के राफेल सौदे में कथित अनियमितता की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि सौदे की कीमत से जुड़ी जानकारी कैग से साझा की गई थी और कैग की रिपोर्ट पर पीएसी ने विचार किया था। उच्चतम न्यायालय के आदेश के पैरा 25 में कैग और पीएसी का जिक्र किया गया है।
 

शनिवार को राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, हमने कानून सचिव, कानून मंत्री, अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल का इस्तीफा मांगा है जो गलत हलफनामा देने के लिये जिम्मेदार हैं। इसी हलफनामे के आधार पर उच्चतम न्यायालय ने 14 दिसंबर को आदेश दिया था। उन्होंने कहा, उच्चतम न्यायालय को केंद्र की अर्जी के प्रकाश में इस मामले को दोबारा खोलना चाहिए और हमने मुख्य न्यायाधीश से इस मामले पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया है।

Yaspal

Advertising