राकांपा ने 77 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की, अजीत पवार, भुजबल, रोहित पवार का नाम शामिल

Thursday, Oct 03, 2019 - 12:42 AM (IST)

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को 77 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की,जिसमें वरिष्ठ नेता अजीत पवार, जयंत पाटिल और छगन भुजबल के नाम शामिल हैं। पार्टी प्रमुख शरद पवार के पौत्र रोहित पवार अहमदनगर जिले के करजत जामखेड़ से पहली बार चुनाव मैदान में उतरेंगे। उनका मुकाबला भाजपा के विधायक एवं मंत्री राम शिंदे से होगा। अजीत पवार बारामती से चुनावी किस्मत आजमाएंगे। 

राज्य राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल इस्लामपुर से और भुजबल येवला से चुनाव लडेंगे। विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे पर्ली से तथा मुंबई राकांपा अध्यक्ष नवाब मलिक मुंबई के अणुशक्तिगनर से चुनाव लड़ेंगे। केज सीट से पार्टी ने पृथ्वीराज साठे को चुनाव में उतारा है। इससे पहले पार्टी ने इस सीट से नमिता मूंदड़ा के नाम की घोषणा की थी लेकिन वह पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गईं और उन्हें भाजपा ने इसी सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।

shukdev

Advertising