क्या भाजपा के लिए प्रचार कर रही है बीएमसी?, इस फंड को लेकर राकांपा पार्टी ने पूछे तीखे सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को दावा किया कि खबरों के अनुसार, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के हालिया बजट में आवंटित अधिकांश धनराशि उन वार्ड को मिलेगी जहां से पार्षद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने एक बयान में कहा कि यह संभवतः ‘‘उन अन्य वार्ड की तुलना में तीन गुना अधिक'' हो सकता है, जहां पार्षद अन्य राजनीतिक दलों के हैं।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘बीएमसी आयुक्त के इस कदम से एक सवाल खड़ा होता है कि क्या बीएमसी भाजपा के लिए प्रचार कर रही है?'' क्रैस्टो ने दावा किया कि उत्तर 'हां' प्रतीत होता है क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले इन विशिष्ट वार्ड के लिए अधिकतम धन का आवंटन पार्टी को मतदाताओं को प्रभावित करने और आगामी नगरपालिका चुनावों में उनके वोट हासिल करने में मदद करेगा।

गत चार फरवरी को, बीएमसी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर जोर देने के साथ वर्ष 2023-24 के लिए 52,619.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया और बजटीय अनुमान पहली बार 50,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। मुंबई के निवासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि कोई नया कर नहीं लगाया गया। क्रैस्टो ने मांग की कि बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल जवाब दें कि महानगर में भाजपा के नेतृत्व वाले वार्डों में जनता का अधिकतम पैसा क्यों आवंटित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News

Recommended News