समीर वानखेड़े की जासूसी मामले में मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच, अधिकारियों से पूछे यह सवाल

Thursday, Oct 14, 2021 - 01:29 PM (IST)

मुंबई- NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की जासूसी मामले में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों आदमी ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं और दोनों ही डिटेंशन विभाग में पोस्टेड हैं।  इन दोनों पुलिसकर्मी में से एक का नाम विनोद माने है।
 

मीडिया में फोटो सामने आने के बाद  दोनों वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में  उनसे सवाल किए गए कि वो कहा गए थे और ये फोटो कहा की है। कांस्टेबल ने उनके वरिष्ठ अधिकारी को बताया कि उन्हें याद नहीं कि यह फोटो कब का है और उन्हें यह भी याद नहीं है कि वे लोग वहां क्यों गए थे। 
 

सूत्रों के मुताबिक,  कांस्टेबल ने बताया कि पुलिस अक्सर इधर-उधर जाकर अपने ज्यूरिडिक्शन में लोगों से मिलती है और बातचीत करती है, इसका मतलब यह नहीं कि कोई किसी की जासूसी कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन दोनों ज्यूरिडिक्शन को किसी की भी जासूसी करने के लिए नहीं कहा गया था। 
 

जानकारी के लिए बता दें कि समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि यहां कुछ पुलिसकर्मी उनका और उनके अधिकारियों का 'अवैध रूप से पीछा' कर रहे हैं। 
 

Anu Malhotra

Advertising