नैशनल कान्फ्रेंस को बड़ा झटका, पंचायती चुनावों हेतु प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

Tuesday, Sep 25, 2018 - 05:58 PM (IST)

श्रीनगर: नैशनल कान्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर में होने जा रहे निकाय और पंचायती चुनावों के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है पर पार्टी को मंगलवार को एक बड़ा झटका लगा। पार्टी के प्रवक्ता जुनैद मट्टू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह उन्होंने पंचायती चुनावों में भाग लेने के लिए है। मट्टू पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। 


मट्टू ने टवीट्र पर अपने इस्तीफे की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है, चुनावों के बहिष्कार से मैं असहमत हूं। मैंने पार्टी के महासचिव को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। उन्होंने आगे लिखा है, मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि अपनी जड़ों से दूर होकर लोकतंत्र संस्थानों का विकास नहीं हो सकता है और इससे राज्य को नुकसान होगा। उन्होंने लिखा कि जल्द ही निकाय चुनावें हेतु वह अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे और अपने लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे। मैं चुनौतियों का सामना करने को पैदा हुआ हूं।


नैकां ने स्वीकार किया इस्तीफा
वहीं नैशनल कान्फ्रेंंस ने भी जुनैद मट्टू का त्यागपत्र स्वीकार करने में देर नहीं की। पार्टी ने सहर्ष इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
 

Monika Jamwal

Advertising