पीडीपी ने फारूक से कहा-राम मन्दिर और अनुच्छेद 35ए पर अपना स्टैंड स्पष्ट करो

Monday, Jan 07, 2019 - 12:26 PM (IST)

जम्मू: पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने नैशनल कान्फ्रेंस को फिर से घेरा है। उसने कहा है कि नैकां राम मन्दिर और आर्टिक्ल 35ए पर अपने स्टैंड को स्पष्ट करे। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नईम अख्तर ने कही है। उन्होंने सीधे तौर पर डा फारूक अब्दुल्ला से यह प्रश्र किया है कि कोर्ट में चल रहे इन दो मुद्दों पर पार्टी अपना रूख रखे।

अख्तर ने कहा, नैकां कुछ ऐसा बताए जो मन को भाए। फारूक अब्दुल्ला और उनकी पार्टी को इन दो ज्वलंत मुद्दों पर अपनी पार्टी की स्थिति स्पष्ट करनी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब देश के पीएम मोदी ने कहा है कि न्यायिक फैसला आने तक के लिए देश को इंतजार करना होगा, फारूक अब्दुल्ला इस इंतजार में लगते हैं कि वे राम मन्दिर की नींव पत्थर में भाग ले सकें। उन्होंने यह भी कहा कि राम भक्त के रूप में डा अब्दुल्ला अपने को पेश करते हैं। उन्हें अपनी स्थिति साफ करनी होगी। 
 

Monika Jamwal

Advertising