नैशनल कान्फ्रेंस के सरकार के विरोध में रैली निकाली, जमकर की नारेबाजी

Monday, Dec 18, 2017 - 01:40 PM (IST)

श्रीनगर : विपक्षी पार्टी नैशनल कान्फ्रेंस ने कुपवाड़ा में सिविल नागरिक की हत्या के खिलाफ आज श्रीनगर में सरकार विरोधी रैली निकाली। रैली का का नेतृत्व पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सागर ने कहा कि सरकार के गलत रवैये के खिलाफ पार्टी सडक़ों पर उतरी है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर सरकार कहीं नहीं है। लोगों के पास बिजली पानी जैसी मूल सुविधाएं नहीं हैं। गिरफ्तारियां और हत्याएं जारी हैं। इसका नैकां विरोध करती है।


सागर ने कहा कि सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में बुरी तरह से फेल हुई है। प्रदर्शनकारियों ने इस मौके पर हाथों में बैनर भी पकड़ रखे थे जिन पर सिविल हत्याओं को रोकने के नारे लिखे थे। उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा में ड्राइवर की हत्या में जो जांच सरकारी एजेंसियों ने की है वो सिर्फ धोखा देने के लिए है। पूर्व में सरकारी जांचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं। गौरतलब है कि असिफ इकबाल नाम का ड्राइवर कुपवाड़ा क ठंडीपोरा गांव में सेना की गोलीबारी में मारा गया। सेना का दावा है कि वो क्रास फायरिंग में मारा गया। नैकां के प्रदर्शनकारियों ने लाल चौक की तरफ जाने का प्रयास किया पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया।
 

Advertising