आरएसपुरा में महिला सरपंच के साथ मारपीट की घटना की जांच हो : नैकां

Friday, May 03, 2019 - 02:19 PM (IST)

जम्मू : आरएसपुरा में महिला सरपंच के साथ पूर्व विधायक द्वारा मारपीट के मामले पर नैशनल कान्फ्रेंस ने अब चुप्पी तोड़ दी है। पार्टी ने मांग की है कि मामले की जांच करवाई जाए। पार्टी का कहना है कि बिजली के ट्रांसफार्मर को लगवाने के मामले पर हुये विवाद के बाद जो भी परिस्थितियां बनी, उन सबकी जांच होनी चाहिये। नैकां के नेता डा गगन भगत पर आरोप है कि उन्होंने महिला सरपंच सीमा देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया और उससे मारपीट की है।

इस सारे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से गगगन भगत महिला सरपंच और उसके साथियों पर हमलावर हो जाते हैं। गगन भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नैकां का कहना है कि ऐसे संवेदनशील मामले को यूं उछाला नहीं जाना चाहिये। कानून अपना काम करे और सारे मामले की जांच हो।


आपको बता दें कि गगन भगत पर उनकी पत्नी ने चरित्रहीन होने का आरोप लगाया था। भगत की एक लडक़ी के साथ आपत्तिजनक फोटोज भी वायरल हो गईं थी। इस सारे मामले को गंभीरता से देखते हुये भाजपा ने भगत को पार्टी से निष्कासित कर दिया। भगत ने उसके बाद नैकां ज्वाइन कर ली थी।
 

Monika Jamwal

Advertising