लोकसभा चुनाव: एनसी-कांग्रेस के बीच गठबंधन की घोषणा जल्द

Wednesday, Mar 20, 2019 - 04:06 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना है।  सूत्रों ने बताया कि नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला बुधवार को गठबंधन पर अंतिम चर्चा के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस महासचिव अिबका सोनी से मुलाकात करेंगे। आजाद और सोनी नेशनल कांफ्रेंस के साथ चर्चा के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और अब इसे अंतिम रूप दिया जाना है।  कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच बैठक के तुरंत बाद गठबंधन के संबंध में आधिकारिक घोषणा हो जाने की संभावना है। दोनों दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम तक तय कर लिये हैं। माना जा रहा है कि दोनों दल राज्य की छह लोकसभा सीटों में से तीन-तीन पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

Monika Jamwal

Advertising