केंद्र के आदेश के विरोध में उतरी नैकां , उमर को उच्चतम न्यायालय से सख्ती की उम्मीद

Saturday, Dec 22, 2018 - 11:55 AM (IST)

श्रीनगर  : पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि उच्चतम न्यायालय केंद्र के उस आदेश की वैधता पर ‘सख्त रुख’ अपनाएगा जिसमें सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को किसी कंप्यूटर सिस्टम में रखी गई ‘कोई भी सूचना’ देखने या उन पर निगरानी करने का अधिकार दिया गया है।


उमर ने ट्वीट किया कि अब जब सरकार ने कई एजेंसियों को उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों के निजी और आधिकारिक कंप्यूटरों की निगरानी करने के अधिकार दे दिए हैं, ऐसे में मुझे उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय इस आदेश की वैधता पर सख्त रुख दिखाएगा।

Monika Jamwal

Advertising