खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन 4 राज्यों में बड़े हमले की फिराक में नक्सली

Wednesday, Apr 27, 2022 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के चार राज्यों में बड़े नक्सली हमले को लेकर केंद्रीय खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में कहा गया कि नक्सली संगठन अगले दो हफ्ते के दौरान हमला कर सकते हैं। जिन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है वो हैं- झारखंड, बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल। खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक हमले से जुड़े इनपुट्स को इन चार राज्यों के साथ शेयर कर दिया गया है। और राज्यों की पुलिस से अलर्ट रहने को कहा गया है।

 

खबर है कि हाल के दिनों में राज्यों की पुलिस बल और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इस वजह से नक्सलियों में बौखलाहट है और वो एक बड़े हमले की फिराक में हैं।

Seema Sharma

Advertising