गया में पुल निर्माण कार्य स्थल पर नक्सली हमला, मजदूरों की पिटाई

Thursday, Apr 06, 2017 - 05:37 PM (IST)

गया : बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर बुधवार देर रात पुल निर्माण कार्य स्थल पर हमला कर मजदूरों की पिटाई कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेखबीघा गांव के निकट बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा दो करोड़ रुपए की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्यस्थल के निकट बेस कैंप पर देर रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय समेलन प्रस्तुती कमिटी (टीएसपीसी) के करीब 15-20 सदस्यों ने हमला बोला।

नक्सलियों ने लेवी के रुप में पांच प्रतिशत राशि देने की मांग की और नहीं देने पर पुल निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी। सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों को देख कई मजदूर वहां से भाग निकले जबकि मजदूर मो. रिंकू शेख के अलावा कुछ मजदूरों की नक्सलियों ने पिटाई कर दी।

नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है जिसमे टीएसपीसी के सबजोन कमांडर तरुण जी का नाम लिखा हुआ है। पर्चा में लिखा गया है कि पांच प्रतिशत लेवी की राशि दी जाए, वरना कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार मो. ताहिर के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। 

Advertising