छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सली विस्फोट में एक जवान शहीद, एक घायल

Thursday, May 24, 2018 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में वीरवार सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में कोबरा बटालियन के एसआई राजेश कुमार शहीद हो गए। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिंन्हा ने बताया कि केन्द्रीय सुरक्षा बल के 206 कोबरा बटालियन के जवान आज सुबह पुलिस के संयुक्त बल के साथ गश्त के लिए रवाना हुए थे। तभी ग्राम पुसबाका एवं कांकेरलंका के मध्य जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम पर पैर पडऩे पर जबरदस्त विस्फोट हो गया।

इस धमाके में कोबरा बटालियन की 206वीं बटालियन के एसआई राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें तुरंत दोरनापाल अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के चोलनार मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों के वाहन को आईडी ब्लास्ट से ध्वस्त कर दिया। जिसमें 6 जवान शहीद हो गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गए। 
 

vasudha

Advertising