देवेंद्र फडणवीस की मुश्किल बढ़ी! नवाब मलिक की बेटी नीलोफर ने भेजा 5 करोड़ का मानहानि नोटिस

Thursday, Nov 11, 2021 - 04:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक की बेटी नीलोफर खान मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मानहानि का नोटिस भेजा है। नीलोफर ने देवेंद्र फडणवीस को झूठे आरोपों, मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के लिए कानूनी नोटिस भेज कर 5 करोड़ रुपए की मांग की है। नीलोफर ने ट्विटर पर कानूनी नोटिस को शेयर किया है। इस नोटिस में लिखा है कि फडणवीस ने समीर खान पर ड्रग्स रखने का आरोप लगाया, जबकि मामले की जांच अभी जारी है। कानूनी नोटिस में आगे कहा गया है ‘आपने (देवेंद्र फडणवीस) जो कहा वैसा कोई भी आरोप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की चार्जशीट में नहीं है।

 

बता दें कि फडणवीस और नवाब मलिक के बीच पिछले कुछ दिनों से आरोप-प्रत्योप का सिलसिला जारी है। मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर जाली नोटों की जब्ती से संबंधित एक मामले को दबाने और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की विभिन्न सरकारी बोर्ड में नियुक्ति करके ‘‘राजनीति का अपराधीकरण'' करने का आरोप लगाया। फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नोबेल पुरस्कार विजेता नाटककार जॉर्ज बर्नार्ड शॉ को उद्धृत करते हुए कहा कि ‘‘सूअर के साथ कुश्ती नहीं लड़नी'' चाहिए।

 

इससे पहले फडनवीस ने मलिक और और उनके परिवार पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल और 1993 विस्फोट मामले में 2005 में दोषी ठहराए गए बादशाह खान से 2.80 करोड़ रुपए का प्लॉट खरीदने का आरोप लगाया था। शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही नवाब मलिक मुंबई एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर आरोप लगाए जा रहे हैं। वानखेड़े परिवार ने मलिक के खिलाफ मानहानि के साथ पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है। इसके बाद मलिक फडणवीस से उलझ गए।

Seema Sharma

Advertising