मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए मंत्री नवाब मलिक को अभी और कुछ दिन खानी होगी जेल की रोटी!

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 02:43 PM (IST)

 नेशनल डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। रमज़ान के महीनें में भी नवाब मलिक को राहत नहीं मिली। पीएमएलए की विशेष अदालत ने सोमवार को नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत को 18 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। 
 

बता दें कि 62 वर्षीय मलिक को 23 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह अभी तक बाहर नहीं आए हैं।  उन्हें ED ने एक दागी भूमि सौदे से उत्पन्न एक कथित धन शोधन मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। 
 

Nawab Malik, ED, Money Laundering Case,mumbai high court

हालांकि इससे पहले नवाब मलिक के वकील मे एक याचिका दायर की थी कि जिसमें उनके पीठ दर्द का हवाला देते हुए उन्हें जेल में बेड, गद्दा और कुर्सी मिले जिसे पीएमएलए की विशेष अदालत ने स्वीकार कर लिया था और उन्हें यह सब चीजे प्रदान की गई थी। उन्होंने घर से खाना मंगवाकर खाने की भी इजाजत मांगी थी जिसे अदालत ने स्वीकार नहीं किया था।   वहीं  नवाब मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट के याचिका खारिज के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News