‘नौसेना पड़ोसी देशों के साथ दो मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार’

Sunday, Oct 15, 2017 - 02:51 PM (IST)

पणजी: नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा कि भारतीय नौसेना पड़ोसी देशों के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए दो मोर्चाेंं पर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। समुद्री सुरक्षा पर तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘सागर डिसकोर्स’ में शिरकत करने पहुंचे चीफ ऑफ नेवल स्टॉफ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जहां तक नौसेना का सवाल है तो वह भी दो मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार है। 

दरअसल हाल ही में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि पाकिस्तान के छद्म युद्ध और चीन के अकड़ाहट भरे रवैये को देखते हुए भारतीय सेना को दो मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार रहना होगा और उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए नौसेना प्रमुख ने यह बात कही। 

Advertising