गोवा में नौसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

Friday, Dec 09, 2016 - 12:29 PM (IST)

पणजी: गोवा के वास्को में आईएनएस हंसा बेस से संबद्ध भारतीय नौसेना के हेलिकॉप्टर ‘चेतक’ में तकनीकी खराबी आ जाने के बाद आज उसे दक्षिण गोवा में आपात स्थिति में उतारा गया। नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर पर मौजूद दोनों पायलट जमीन पर सुरक्षित उतर गए। भारतीय नौसेना के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा एरिया (एफआेजीए) रीयर एडमिरल पुनीत बहल ने बताया, ‘‘चेतक हेलिकॉप्टर में कम ईंधन का दबाव बन गया। ईंधन के तापमान में किसी तरह का परिवर्तन तकनीकी खराबी उत्पन्न कर सकता है। दक्षिण गोवा में हेलिकॉप्टर के पायलट ने आपात प्रक्रियाएं अपनाई और सुरक्षित जमीन पर उतर आए।’’

हेलिकॉप्टर को दक्षिण गोवा के कानाकोना गांव में ललित ग्रुप ऑफ होटल्स के स्वामित्व वाली जमीन पर सुबह सवा सात बजे उतारा गया। बहल ने कहा कि नौसेना अधिकारियों के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया। यह स्थान आईएनएस हंसा बेड़े से करीब 60 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि चेतक पर मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्होंने एेसी स्थिति में बताई गई बिल्कुल उपयुक्त आपात प्रक्रियाओं का पालन किया। बहल ने कहा, ‘‘हमने जांच के लिए एक दल भेजा है और इसके बाद ही हमें तकनीकी खराबी के वास्तविक कारण का पता चलेगा।’’

Advertising