नौसेना मुंबई में प्रतिष्ठानों के तीन किमी के दायरे में ड्रोन उड़ानों पर लगा प्रतिबंध, नियम टूटने पर होगी कार्रवाई

Tuesday, Jul 20, 2021 - 08:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क- भारतीय नौसेना ने मुंबई में अपने प्रतिष्ठानों के तीन किलोमीटर के दायरे में कोई भी अधिकृत ड्रोन या मानवरहित विमान (यूएवी) उड़ाने पर मंगलवार को पाबंदी लगा दी। नौसेना ने एक बयान में कहा कि मुंबई में नौसेना प्रतिष्ठानों के तीन किमी के दायरे को ‘उड़ान वर्जित क्षेत्र' निर्धारित किया गया है और उसे इस तरह के यूएवी को नष्ट करने का अधिकार है।

नौसेना ने कहा, ‘‘उड़ान परिचालन के कार्यक्रम से कम से कम एक हफ्ते पहले नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) की वेबसाइट से उसकी मंजूरी लेनी होगी और मंजूरी पत्र की प्रति यहां पश्चिमी नौसेना कमान को सौंपी जानी चाहिए।'' बयान में कहा गया है, ‘‘ नौसेना इन इलाकों में बगैर अनुमति के उड़ाये जाने वाले यूएवी को जब्त करने या नष्ट करने का अधिकार रखती है। इन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले संचालकों पर कानून के संबद्ध प्रावधानों के तहत मुकदमा किया जाएगा। ''

नौसेना ने कहा, ‘‘सभी लोगों या असैन्य एजेंसियों को किसी भी कारण से क्षेत्र के अंदर ड्रोन उड़ाने से निषिद्ध किया जाता है। '' बयान में कहा गया है, ‘‘इनमें से ज्यादातर पाबंदियां पहले से लागू हैं लेकिन 27 जून को जम्मू में वायुसेना के एक तकनीकी हवाईअड्डे पर हुए ड्रोन हमले के बाद इन सख्त नियमों को दोहराया जा रहा है। ''

rajesh kumar

Advertising