''जो धर्म ध्वज की ओर उंगली उठाए, उसकी उंगलियां काट दो'' अमरावती में बोली नवनीत राणा

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की अमरावती सीट से पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता नवनीत राणा अपने हालिया बयान को लेकर एक बार फिर विवादों में हैं। एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि जो धर्म ध्वज की ओर उंगली उठाए, उसकी उंगलियां काट दी जानी चाहिए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सियासी व जनता दोनों स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।

नवनीत राणा ने क्या कहा?
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अपने संबोधन में कहा, “जो भी धर्म ध्वज की तरफ उंगली उठेगी, उसकी उंगली काट देनी चाहिए।” उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि “एक सभा में उन्होंने कहा था – बंटोगे तो कटोगे, इस बार ना बंटेंगे, ना कटेंगे, एक भी रहेंगे और सेफ भी रहेंगे।” नवनीत राणा ने अपने बयान में इसे दोहराया और जनता से अपील की कि धर्म ध्वज की रक्षा के लिए सख्ती बरती जानी चाहिए।

उंगली काटने की भी तैयारी होनी चाहिए
अमरावती में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने धर्म के ध्वज को अयोध्या में खड़ा किया। पाकिस्तान से भी उंगलियां उठाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री दूसरे लोगों को नीचा दिखा रहे हैं। आप लोगों से विनती करूंगी, जो धर्म ध्वज पर उंगली उठाए, उसकी उंगलियां काटने की तैयारी होनी चाहिए। इस क्षेत्र में तीनों कमल एक साथ चलाना हैं। अगर कोई उंगली दिखाएगा, तो हमारी तैयारी भी होनी चाहिए।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News