मुस्लिम वोटरों से अपील कर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, EC ने 24 घंटे में मांगा जवाब

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 09:06 AM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शनिवार को पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बिहार के कटिहार जिले में 15 अप्रैल को दिए गए कथित आपत्तिजनक भाषण पर संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने प्रथमद्दष्टया आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सिद्धू को कारण बताओ नोटिस भेजा है और नोटिस प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।

PunjabKesari

चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार सिद्धू ने बिहार के कटिहार जिले के बारसोई और बराड़ी प्रखंडों में चुनाव प्रचार के दौरान समुदाय विशेष के लोगों को लेकर आपत्तिजनक भाषण दिये जिससे प्रथम द्दष्टया आचार संहिता का उल्लंघन हुआ।

PunjabKesari

रिपोर्ट् अनुसार कि इस संबंध में उनके खिलाफ कटिहार जिले के बारसोई थाने में उचित धाराओं के तहत मुकदमा दायर किया गया है। सिद्धू के कथित आपत्तिजनक भाषण को मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित किया। चुनाव आयोग ने पंजाब के मंत्री को भेजे नोटिस में कहा है कि नोटिस प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर वह आपत्तिजनक भाषणों के बारे मेें स्पष्टीकरण दें।।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News