दो दिनों से लापता थी 22 साल की यशश्री शिंदे....हाईवे पर मिली लाश
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 03:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दो दिन से लापता महिला हाईवे पर मृत मिली। पुलिस ने शनिवार (27 जुलाई) को बताया कि नवी मुंबई के उरण इलाके से लापता 22 वर्षीय महिला उड़ान पनवेल हाईवे पर मृत पाई गई। मृतक की पहचान यशश्री शिंदे के रूप में हुई जो पिछले दो दिनों से लापता थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी है। शव बरामदगी के बाद लोगों ने मामले पर आक्रोश जताया।
पुलिस ने कहा कि जब से वह गुरुवार को लापता हुई, तब से वह आदमी, जिससे वह कथित तौर पर प्यार करती थी, पता नहीं चल पाया है। उड़ान पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेंद्र कोइते ने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक बच्ची का शव बेहद क्षत-विक्षत हालत में मिला है। लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान हैं, जिससे साफ पता चलता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।