#NationalDoctorsDayपर केजरीवाल और PM मोदी का ट्वीट, कहा- हम डॉक्टरों के आभारी हैं

Thursday, Jul 01, 2021 - 09:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आज देश भर में  नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केजरीवाल,  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने सभी डॉक्टर्स को बधाई देते हुए उनके हौंसले का सलाम किया। उन्होंने कहा कि दुनिया को स्वस्थ बनाने में भारत के डॉक्टराें  का अहम योगदान है। 


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टरों को मेरी शुभकामनाएं। चिकित्सा की दुनिया में भारत की प्रगति सराहनीय है और इसने हमारे ग्रह को स्वस्थ बनाने में योगदान दिया है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना महामारी में हमारे डॉक्टर्स ने कई-कई दिनों तक बिना सोए दिन-रात लोगों की सेवा की है, हम उनका ये कर्ज़ ताउम्र नहीं चुका सकते। #NationalDoctorsDay पर हमारे सभी डॉक्टर्स को सलाम जिन्होंने इस महामारी में लाखों लोगों की जान बचाकर उनके परिवारों को बिखरने से बचाया।


राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद  ने अपने ट्वीट में लिखा कि आइए #NationalDoctorsDay को डॉक्टरों के समर्पण के लिए एक ट्रिब्यूट के रूप में मनाएं। कोविड-19 के समय में, उनकी सेवा उनकी ड्यूटी से कई ज़्यादा रही। हम उन निस्वार्थ स्वर्गदूतों के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमें बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टर बनना मानवता की सेवा करने का संकल्प है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर हम अपने साहसी डॉक्टरों के प्रयासों को सलाम करते हैं, जिन्होंने कई बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हमने समाज के प्रति उनके निस्वार्थ प्रयासों को बार-बार देखा है। 


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि हर उस पल के लिए जो आप किसी का जीवन बचाने में लगाते हैं- #ThankYouDoctors हम आपके आभारी हैं।
 

vasudha

Advertising