नवाब मलिक की गिरफ्तारी भाजपा की बौखलाहट का नतीजा: राउत

Thursday, Feb 24, 2022 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बृहस्पतिवार को धनशोधन के एक मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी को केंद्र की भाजपा सरकार की बौखलाहट का नतीजा करार दिया। राउत ने यहां एक चुनावी सभा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मलिक की गिरफ्तारी से जुड़े एक सवाल पर कहा, ''महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से नवाब मलिक के साथ खड़ी है। भाजपा मुंबई की सत्ता से बेदखल होने के बाद बौखला गई है और वह राज्य की मौजूदा सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह के कदम उठा रही है।'' 

उन्होंने कहा, ''नवाब मलिक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं और रहेंगे। भाजपा ईश्वर नहीं है। उसे जो करना है, वह करे। हम लोग हर स्तर से उसका जवाब देंगे।'' गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राकांपा नेता नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी अधिकारी मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन मामले में मलिक से पूछताछ कर रहे थे।

Anil dev

Advertising