बाईपास सर्जरी के बाद रिकवर हो रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, शुभचिंतकों को कहा- धन्यवाद

Thursday, Apr 01, 2021 - 03:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि हृदय की बाईपास सर्जरी के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने चिकित्सकों एवं देखरेख करने वालों को धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि वह देशभर और विदेशों से नागरिकों एवं नेताओं के संदेशों से अभिभूत हैं जिनमें उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई है। कोविंद ने कहा, इसके लिए आप सभी का शब्दों के माध्यम से आभार प्रकट करना कठिन है।



राष्ट्रपति कोविंद की हुई हृदय की बाईपास सर्जरी 
उल्लेखनीय है कि कोविंद (75) की मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हृदय की बाईपास सर्जरी हुई थी। राष्ट्रपति भवन के ट्वीट में कहा गया है, बाईपास सर्जरी के बाद मेरी स्थिति में अच्छा सुधार हो रहा है। डॉक्टरों, देखरेख करने वालों के अद्भुत समर्पण के लिये धन्यवाद। मैं देशभर और विदेशों से नागरिकों एवं नेताओं के संदेशों से अभिभूत हूं जिन्होंने मेरे जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। आप सभी का शब्दों के माध्यम से आभार प्रकट करना कठिन है। विगत शुक्रवार की सुबह सीने में परेशानी के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को स्वास्थ्य जांच के लिये सेना के अस्पताल (आर एंड आर) ले जाया गया था।

Anil dev

Advertising