राजस्थान में वेरिएंट डेल्टा प्लस मरीज आने के बाद चिकित्सा विभाग को चौकन्ना रहने के निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में कोरोना वायरस वेरिएंट डेल्टा प्लस का महिला मरीज आने के बाद राज्य सरकार ने चिकित्सा विभाग को चौकन्ना रहने के निर्देश के साथ साथ अस्पताल में पुख्ता व्यवस्था करने के लिए कहा है। 

PunjabKesari

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरु अस्पताल के अधीक्षक डा. अनिल जैन ने बताया कि सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल में पुख्ता व्यवस्था है। यहां एक हजार बेड मरीजों के लिए उपलब्ध है , साथ ही बच्चा वार्ड में आक्सीजन युक्त 200 बेड उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अन्य संसाधन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। फिलहाल अस्पताल में एक भी संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है। अस्पताल के वरिष्ठ फीजिशियन डा. अनिल सामरिया के अनुसार कोरोना डेल्टा प्लस वायरस से बचने का सबसे कारगर उपाय नाक और मुंह को मास्क के जरिये ढ़क कर इससे बचा जा सकता है। उन्होंने सलाह दी कि कोई भी दूरी बनाकर बातचीत करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News