अब कई राजनीतिक दलों की उम्मीदें सुपरस्टार रजनीकांत

Thursday, Dec 31, 2020 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने के बहुप्रतीक्षित फैसले से पीछे हट जाने के साथ ही अधिकतर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां अब आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान समर्थन के लिए आशा भरी निगाहों से उनकी ओर देख रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के अलावा, रजनीकांत के लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे अभिनेता कमल हासन ने कहा कि चुनाव के दौरान वह उनसे से समर्थन मांगेंगे। 



भाजपा के तमिलनाडु के राष्ट्रीय सचिव प्रभावी सी. टी. रवि ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए रजनीकांत का समर्थन ले सकती है। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रजनीकांत कितने करीबी हैं। उन्होंने कहा, अपनी पार्टी लांच नहीं करने का फैसला रजनीकांत जी का व्यक्तिगत निर्णय है लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि देश और तमिलनाडु के हित में वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को समर्थन देंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी भविष्य में रजनीकांत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जतायी है। उन्होंने कहा, मैं 2021 और फिर 2024 में भी उनके साथ काम करने की संभावना देखता हूं। मेरी उनके साथ राजनीतिक सछ्वाव में काम करने की इच्छा है। ईश्वर करें कि वह एक सदी तक स्वस्थ रहें।

गौरतलब है कि चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम सहित कई कांग्रेस नेताओं ने रजनीकांत की ओर से राजनीतिक दल लॉन्च करने की घोषणा के बाद उन पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाया था। रजनीकांत ने जनवरी 2021 में औपचारिक रूप से अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने का इरादा जताया था हालांकि बाद में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अपना निर्णय बदल लिया। 

Anil dev

Advertising