चुनावी राज्य पुदुचेरी में हलचल तेज- PM मोदी 25 फरवरी को करेंगे पुडुचेरी का दौरा

Tuesday, Feb 23, 2021 - 05:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र शासित राज्य पुड्डुचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार गिरने के बाद अब बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रशासित प्रदेश के एकदिवसीय दौरे पर 25 फरवरी को यहां आयेंगे तथा विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) के करईकल कैम्पस की आधारशिला रखेंगे। 

इस परियोजना पर 491 करोड़ रूपयों की लागत आयेगी तथा यह अगस्त-2022 तक पूरी होगी। वह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45-ए के तहत 56 किलोमीटर लंबे सट्टानाथपुरम-करईकल फोरलेन का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 44 करोड़ रुपये की लागत से पुड्डुचेरी में एक लघु बंदरगाह तथा इंदिरा गांधी खेल परिसर में सात करोड़ रूपयों की लागत वाले सिंथेटिक ट्रैक निर्माण की आधारशिला रखेंगे। 

इसके अलावा वह यहां जिपमेर में 28 करोड़ रूपयों की लागत से बने च्ब्लड सेंटर' के साथ ही एसएआई कन्या छात्रावास और पुनर्निमित हेरिटेज मैरी इमारत का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

Anil dev

Advertising