कपास पर मचा पाकिस्तान में कोहराम, इमरान खान पर भारत से मदद मांगने का भारी दबाव

Tuesday, Mar 16, 2021 - 01:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कपास की कमी होने के कारण निर्यातकों के संघ ने भारत से मदद लेने का आग्रह किया है। निर्यातकों के संघ ने प्रधानमंत्री ने अनुरोध किया है कि वह भारत से कपास का आयात करें। पाकिस्तान टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (पीटीईए) के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने सोमवार को कहा कि कच्चे माल की कमी से उबरने के लिए सरकार को भारत से कपास के आयात की अनुमति दे देनी चाहिए। 

पीटीईए के संरक्षक खुर्राम मुख्तार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार को वित्तीय दबाव कम करने के उद्देश्य से निर्यात में तेजी लाने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए। पॉटीईए के उपाध्यक्ष साकिब मजीद ने मौजूदा स्थिति के लिए समय पर टेक्सटाइल नीति को मंजूरी नहीं दिए जाने को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कपास की कमी को तत्काल पूरा करने के लिए पाकिस्तान सरकार को फौरन भारत से कपास की आयात शुरू करनी चाहिए। नहीं तो कपास की किल्लत पाकिस्तान ज्यादा दिन झेल नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि च्पाकिस्तान सरकार को तत्काल कपास की किल्लत खत्म करने के लिए कदम उठाने होंगे नहीं तो कपास इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान होगा।

Anil dev

Advertising