कोविड-19: मुंबई में बाग,समुद्र तट सुबह छह बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क;  मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों में ढील के बाद शहर में सभी बाग, खेल के मैदान,चौपाटी,समुद्र तट आदि सुबह छह बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे। नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पहले इस वर्ष चार जून को बृहनमुंबई नगर निगम(बीएमसी) ने इन स्थानों को सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक खोलने की अनुमति दी थी। 

बीएमसी ने समय निर्धारण के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए रविवार को ‘ब्रेक द चेन' कार्यक्रम के तहत नए दिशानिर्देश जारी किए। चहल ने सोमवार को कहा,‘‘ मैदान, बाग, समुद्र तट सुबह छह बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे।'' बीएमसी ने कहा,‘‘ राज्य सरकार की ओर से 11 अगस्त को जारी दिशानिर्देश अगला आदेश आने तक प्रभावी रहेंगे।'' ‘ब्रेक द चेन' के लिए 11 अगस्त को जारी संशोधित दिशानिर्दशों के तहत राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन को बाग, मैदान और समुद्र तट खोलने के बारे में निर्णय लेने के अधिकार दिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News