इस राज्य की धरती पर आज फिर एक गरीब मजदूर रंक से बना राजा, रातों रात हुआ लखपति

Wednesday, Nov 24, 2021 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्न गर्भा धरती ने आज फिर एक गरीब मजदूर को रंक से राजा बना दिया है। शहर के आगरा मोहल्ला निवासी 33 वर्षीय समसेर खां को हीरापुर टपरियन उथली खदान क्षेत्र से आज सुबह जेम क्वालिटी (हल्का पीलापन) वाला 6.66 कैरेट वजन का हीरा मिला। इस हीरे की अनुमानित कीमत 12 से 15 लाख रुपए बताई जा रही है। खदान में हीरा मिलने की खबर के बाद से समसेर के घर में जश्न और खुशी का माहौल है। हीरा धारक समसेर खां अपने परिजनों और मित्रों के साथ दोपहर में कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय आकर वहां विधिवत हीरा जमा कर दिया है। 

हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जमा हुए हीरे का वजन 6.66 कैरेट है, जो उज्जवल किस्म का, लेकिन हल्का पीलापन लिए हुए है। हीरे की कीमत पूछे जाने पर हीरा पारखी ने कहा कि इसकी कीमत अभी नहीं बताई जा सकती। उन्होंने बताया कि आगामी होने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा। नीलामी में हीरा बिकने पर रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा मालिक को प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि हीरापुर टपरियन उथली खदान क्षेत्र में इसके पूर्व 8.22 कैरेट वजन का हीरा पन्ना के ही बेनीसागर मोहल्ला निवासी रतन प्रजापति को मिला था। उज्जवल किस्म का यह हीरा विगत सितम्बर माह में हुई हीरों की खुली नीलामी में 37 लाख 7 हजार 220 रुपये में बिका था।

Anil dev

Advertising