कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, कहा- जो संपर्क में आए, अपना टेस्ट करा

Tuesday, Apr 20, 2021 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने  लोगों से आग्रह किया कि जो कोई भी उनके संपर्क में आया है वह अपनी जांच करवा ले और कुछ दिन आइसोलेशन में रहें। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने जितेंद्र सिंह के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। 



मनमोहन हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।  88 वर्षीय सिंह को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ट्रॉमा सेंटर को कोविड के उपचार केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सिंह को सोमवार सुबह हल्का बुखार था और बाद में जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सिंह की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं। 

Anil dev

Advertising