जम्‍मू-कश्‍मीर की ऐतिहासिक मुगल रोड भूस्खलन के कारण बंद, आवाजाही पर लगी रोक

Tuesday, Aug 02, 2022 - 04:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में ऐतिहासिक मुगल रोड पर मंगलवार को भारी भूस्खलन के बाद वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली यह सड़क जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का एक वैकल्पिक मार्ग है। 

अधिकारियों ने बताया कि पोशाना इलाके में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण मुगल रोड वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सड़क से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों से किसी भी यात्रा की योजना बनाने से पहले जम्मू और श्रीनगर में यातायात इकाइयों से मुगल रोड की स्थिति जानने का अनुरोध किया जाता है। अधिकारी ने कहा कि यातायात ठप होने के कारण बड़ी संख्या में वाहन इस मार्ग पर फंसे हुए हैं।

Anil dev

Advertising