ईमानदारी अभी भी जिंदा है! इस ऑटो में मालिक भूला गहनों से भरा बैग, सामान पहुंचाने ड्राइवर खुद पहुंचा थाने

Friday, Nov 19, 2021 - 04:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंदौर के एक ऑटो रिक्शा चालक ने सोने के जेवरात वाला बैग उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई से बस से बृहस्पतिवार को इंदौर आए रोहित विश्वकर्मा तीन इमली चौराहा पर मोहम्मद सलीम के ऑटो रिक्शा में सवार हुए और वह अपना बैग इस तिपहिया वाहन में भूल गए। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा के इस बैग में सोने के जेवरात के साथ अहम दस्तावेज और दवाइयां थीं, इसलिए वह दिन भर इस सामान को शहर के अलग-अलग स्थानों पर ढूंढते रहे, लेकिन उन्हें इसका पता नहीं चल सका। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक मोहम्मद सलीम काम के बाद बृहस्पतिवार रात अपने घर लौटे, तो उन्हें अपने वाहन में विश्वकर्मा का बैग मिला जिसे उन्होंने आजाद नगर के क्षेत्रीय थाने में जमा करा दिया। सलीम ने कहा, ‘‘मैंने बैग खोलकर तक नहीं देखा और सीधे पुलिस थाने जाकर इसे जमा करा दिया। चूंकि बृहस्पतिवार को मैंने कई सवारियों को उनकी मंजिल तक छोड़ा था। इसलिए मुझे याद नहीं आ रहा था कि यह बैग किस व्यक्ति का है।'' 50 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार बैग उसके मालिक के पास पहुंच गया है। अल्लाह मुझे ईमानदारी की राह पर चलाता रहे।'' 

Anil dev

Advertising