भारत ने शिक्षण संस्थानों के पुनर्निर्माण के लिए नेपाल को 30.66 करोड़ नेपाली रुपये की मदद दी

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने नेपाल को 2015 के भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए शिक्षण संस्थानों के पुनर्निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता के तहत बुधवार को 30.66 करोड़ नेपाली रुपए (करीब 19.21 करोड़ भारतीय रुपये) की सहायता प्रदान की। भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत ने अब तक नेपाल को शिक्षण क्षेत्र पुनर्निर्माण परियोजनाओं के तहत 81.98 करोड़ नेपाली रुपये (51.37 करोड़ भारतीय रुपये) की राशि की प्रतिपूर्ति की है। 

नेपाल में अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें करीब 9,000 लोगों की मौत हो गयी थी, वहीं लगभग 22,000 अन्य लोग घायल हो गए थे। बयान के अनुसार, भारतीय दूतावास के उप प्रमुख एन खम्पा ने 30.66 करोड़ नेपाली रुपए का एक चेक नेपाल के पुनर्निर्माण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील ग्यावली को सौंपा। यह राशि भूकंप प्रभावित जिलों में शिक्षण संस्थानों के पुनर्निर्माण के लिए दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News