स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देखने को मिली अनोखी घटना, कश्मीर घाटी में कम पड़ गए तिरंगे

Tuesday, Aug 17, 2021 - 11:09 AM (IST)

श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कश्मीर घाटी में एक अनोखी घटना देखने को मिली। भाजपा के जवाहर नगर स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की इतनी अधिक मांग आई कि उसके लिए डिमांड पूरी करना कठिन हो गया।  हुआ यह कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को आदेश  दिया था कि कश्मीर में सभी सरकारी भवनों, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, अदालतों, नगर परिषद कार्यालयों पर तिरंगा लगाना तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह कराकर उनकी वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें। 

मांग का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कश्मीर में 11,633 शिक्षण संस्थान हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि भाजपा कार्यालय में तिरंगे की मांग करने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। भाजपा ने जैसे-तैसे बड़ी संख्या में कपड़ों के तिरंगे बनवाकर अधिक से अधिक मांग पूरी करने की कोशिश की। भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष कश्मीर में 50 ध्वजारोहण समारोह हुए थे जबकि इस बार 100 से अधिक समारोह हुए।

Anil dev

Advertising