चोरी करते वक्त चोर को लगी जोर की भूख, फिर वहीं बनाने लगा खिचड़ी, एक गलती पड़ गई भारी

Wednesday, Jan 12, 2022 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुवाहाटी के हेंगराबाड़ी इलाके हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां एक चोर कीमती सामान चोरी करने के लिए एक घर में घुस गया, लेकिन चोरी के बीच उसे जमकर भूख लग गई और वह खिचड़ी पकाने के लिए रुक गया।  हालांकि, कुछ मिनट बाद ही किचन से आवाजें आने लगीं जिससे पड़ोसियों को भनक लग गई।  उसकी इसी गलती की वजह से वो पुलिस के हाथों पकड़ा गया। असम पुलिस ने मंगलवार को इस घटना का के बारे ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है। 

वहीं गुवाहाटी पुलिस ने बताया कि शख्स हेंगराबाड़ी इलाके में स्थित एक घर में घुसा था। लेकिन वो घर के किचन में खिचड़ी पकाने लगा, जिससे स्थानीय लोग सतर्क हो गए और चोर को रंगे हाथ पकड़ उसे पुलिस के हवाले कर दिया। असम पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, "इसके कई स्वास्थ्य लाभों के बावजूद, चोरी की कोशिश के दौरान खिचड़ी पकाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इस बीच असम पुलिस के मजाकिया अंदाज को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। 

Anil dev

Advertising