शादी में दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, डोली में बैठते वक्त हुई मौत..लाल जोड़े में उठी अर्थी
punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बचपन से ही हर लड़की का यह सपना होता है कि वह अपनी शादी में दुल्हन की तरह सजे हाथों में मेहंदी लगाए और फिर लाल जोड़ा पहनकर विदा हो। लेकिन गुजरात के वडोदरा में एक ऐसी दिल को झकझोर देने वाली घटना देखने को मिली जहां देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गई। घर से विदा हो रही दुल्हन की अचानक मौत हो गई।
दरअसल मुक्ता सोलंकी और कृष्णा टाउनशिप दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। घरवालों की सहमति से 1 मार्च को दोनों की शादी हुई और गुरुवार सुबह विदाई होनी थी। शादी के वक्त मुक्ता को तेज बुखार आ गया था। डॉक्टर ने बुखार की दवा दे दी थी और मुक्ता को आराम करने के लिए कहा था। मुक्ता के बुखार के चलते ही विदाई दो दिन बाद हो रही थी।
दुल्हन के लिवास में सजी-धजी बैठी मुक्ता को अचानक चक्कर आए और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। तत्काल दुल्हन को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद जब मुक्ता के शव का कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शादी में आए मेहमानों में यह खबर सुनते ही हड़कंप मच गया। लेकिन मृतक बेटी की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूल्हा भी आंसू बहाते हुए कह रहा है कि भगवान ऐसी किस्मत किसी को भी ना दे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News

Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri Vrat 2022: आज शुभ योग में करें ये काम, बंगला-गाड़ी होगा आपके पास

वृंदावनः आज बांके बिहारी का दर्शन करेंगे महामहिम, सुरक्षा चाक-चौबंद

एक बार फिर से कोरोना के रिकाॅर्ड तोड़ मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 45.4 फीसदी उछाल, 21 और लोगों की मौत

भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली अशोक सिंह भोक्ता गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद