आंदोलन की वो तस्वीरें जो बताती हैं कितनी अलग है अपने हक के लिए किसानों की ये जंग

Saturday, Dec 12, 2020 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 17वां दिन है। सिंघू बॉर्डर पर जैसे-जैसे आंदोलन तेज हो रहा है वैसे-वैसे किसानों की सुविधाओं और उनके आराम के इंतजाम किए जा रहे हैं टीवी के बाद किसानों के आराम के लिए खास मशीनों को इंतजाम किया गया है। इन मशीनों के जरिए किसान पैरों की मसाज ले सकते हैं। किसानों के पास सर्दी बिताने के लिए पर्याप्त भोजन है।


नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए जीटी-करनाल रोड उनका नया घर बन गया है। पंजाब स्थित गुरदासपुर से शुक्रवार की सुबह गुड़, भुने हुए चने और मूंगफली लेकर एक ट्रॉली प्रदर्शन स्थल पर पहुंची। इससे पहले खजूर और गजक के साथ एक अन्य वाहन बृहस्पतिवार को सिंघू बॉर्डर पर पहुंचा था। आंदोलन में लोगों के लिए बादाम, किशमिश, फाइव स्टार लंगर और पिज्जा से लेकर मसाज तक की सुविधा भी मौजूद है। आईए आपको दिखाते हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरें। 

Anil dev

Advertising