...तो गोवा में नहीं होगा कोई नेता प्रतिपक्ष! कांग्रेस विधायकों के टूटने के बाद विधानसभा में यह है हालात

Thursday, Sep 15, 2022 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर तीन होने के बाद अब किसी भी राजनीतिक दल के पास नेचा विपक्ष के पद पर दावा करने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं हैं। विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने शाम को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि उन्होंने कांग्रेस विधायक दल का भाजपा में विलय करने के कांग्रेसी विधायकों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के आठ विधायक बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए, जिसे विपक्षी दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गई है। 

भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में मौजूदा समय में विपक्ष के नेता माइकल लोबो भी शामिल हैं। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद के लिए किसी पार्टी के पास कम से कम चार विधायक होने चाहिए। आम आदमी पार्टी के दो विधायक हैं जबकि गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी का एक-एक विधायक है। 

Anil dev

Advertising