विदेश मंत्री जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंचे, रक्षा-वित्त-आर्थिक विकास जैसे मसलों पर होगी चर्चा

Saturday, Feb 20, 2021 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर मालदीव की राजधानी माले पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वे (जयशंकर) मालदीव के विदेश, रक्षा, वित्त, आर्थिक विकास, योजना और आधारभूत ढांचा मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। जयशंकर देश के अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से भी वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे। 

दो देशों की यात्रा पर निकले जयशंकर मालदीव के बाद मॉरीशस भी जाएंगे। मालदीव की मीडिया के मुताबिक, विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद, विदेश राज्य मंत्री अहमद खलील, विदेश सचिव अब्दुल गफूर मोहम्मद और भारत में मालदीव के उच्चायुक्त हुसैन नियाज ने वेलना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचने पर जयशंकर की अगवानी की। 

शाहिद के निमंत्रण पर जयशंकर मालदीव के दौरे पर पहुंचे हैं। इस देश में यह उनका दूसरा आधिकारिक दौरा है। मालदीव के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दो दिवसीय यात्रा के दौरान जयशंकर भारत की अनुदान सहायता से तैयार कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वह दोनों देशों के बीच होने वाले समझौता ज्ञापन समेत कई अन्य समझौतों के गवाह बनेंगे।

Anil dev

Advertising