दर्दनाक: व्यापारी ने नहीं ली फसल तो किसान ने कर लिया Suicide, शव को देख छोटे भाई की भी सदमें से मौत

Wednesday, Dec 23, 2020 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसान संगठन दिल्ली में सरकार के खिलाफ जारी आंदोलन कर रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र के अमरावती में व्यापारी की तरफ से फलस नहीं नहीं लेने पर किसान ने आत्महत्या कर ली। इस घटना को के बाद सदमे में भाई की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। आत्महत्या से पहले आत्महत्या करने वाले अशोक भूयार ने राज्य सरकार में मंत्री बच्चू कडू को एक चि_ी लिखकर मदद की मांग भी की थी। 

भाई की भी दिल का दौरा पडऩे से हुई मौत
जानकारी मुताबिक अशोक भूयार  संतरे की बोली लगाने वाले व्यापारी ने ऐन वक्त पर सामान लेने से इनकार कर दिया। जब किसान ने इस बात का विरोध किया तो उसे शराब पिलाकर पीटा गया। जब किसान पुलिस में इस बात की शिकायत करने के गया तो उल्टा थानेदार ने भी उसकी पिटाई की, जिसके बाद किसान ने आत्महत्या कर ली। बड़े भाई अशोक भूयार के अंतिम संस्कार से घर लौटते वक्त छोटा भाई की भी दिल का दौरा पड़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाईयों की चिता एक ही दिन जलाई गई। एक पल में सारा परिवार खत्म हो गया। इस घटना के बाद गांव के लोगों ने थाने के बाहर जमकर प्रर्दशन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।  

Anil dev

Advertising