अब सेना के जवान रहेंगे ज्यादा सुरक्षित, DRDO ने तैयार की कम वजन वाली बुलेट प्रुफ जैकेट

Thursday, Apr 01, 2021 - 06:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सेना के लिए बेहद हल्की और गुणवत्तापूर्ण बुलेट प्रुफ जैकेट विकसित की है  जिससे जवान सुरक्षित तरीके से दुश्मनों से लोहा सकते हैं। इस जैकेट का वजन नौ किलोग्राम है। यह जैकेट डीआरडीओ की कानपुर स्थित प्रयोगशाला रक्षा सामग्री एवं स्टोर अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (डीएमएसआरडीई) ने बनायी है। इस जैकेट का चंडीगढ स्थित प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया है और यह जांच में सभी मानकों पर खरी उतरी है। 

 इस जैकेट का वजन 10 किलो 400 ग्राम से घटकर नौ किलोग्राम किया गया
बुलेट प्रुफ जैकेट वजन में हर ग्राम की कमी के साथ अधिक आरामदायक होती जाती है लेकिन इसमें गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाता। विशेष प्रौद्योगिकी की मदद से बनायी गई इस जैकेट का वजन 10 किलो 400 ग्राम से घटकर नौ किलोग्राम किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हल्की जैकेट को बनाने के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों तथा उद्योग जगत को बधाई दी है। जैकेट के हल्का होने से यह सैनिकों के लिए आरामदायक साबित होगी। डीआरडीओ के अध्यक्ष डा जी सतीश रेड्डी ने भी वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। 

Anil dev

Advertising