शाहदरा गैंगरेप मामला: आतंकी संगठन सिख्स फार जस्टिस ने पीड़िता को 25000 डालर देने का किया ऐलान

Thursday, Feb 03, 2022 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख्स फार जस्टिस ने दिल्ली के शाहदरा गैंगरेप मामले की पीड़िता को 25000 डालर (लगभग 20 लाख रुपए) देने का ऐलान किया है। हमेशा चर्चा में रहने वाले सिख्स फार जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि गणतंत्र दिवस के जश्रों के दौरान सिख धर्म की महिला पर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों द्वारा हमला किया गया लेकिन मीडिया, राजनीतिक लीडरों और पुलिस की चुप्पी, इस मामले में उनकी शामूलियत की ओर इशारा करती है। 

विदेशों से नफरत फैलाने वाले बयान देने के लिए मशहूर पन्नू ने वीडियो शेयर करते हुए शुक्रवार 4 फरवरी को दिल्ली रेल रोको का आह्वान किया है ताकि सिखों पर हुई बेइंसाफी को जगजाहिर किया जा सके। पन्नू ने भारतीय सिखों को बांटने की मंशा से कहा कि अब समय आ गया है कि भारत में सिखों के बीच पंजाब की आजादी को लेकर रायशुमारी का समर्थन किया जाए।

Anil dev

Advertising