बीमार मां की सेवा के लिए नलिनी को मिला महीने भर का पैरोल, राजीव गांधी हत्याकांड की है दोषी

Monday, Dec 27, 2021 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों में से एक एस नलिनी को बीमार मां की देखभाल के लिए सोमवार को 30 दिनों के पैरोल पर रिहा किया गया। सभी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद नलिनी को वेल्लोर जेल से रिहा किया गया। वह इस जेल में 30 वर्षों से कैद है। कड़ी सुरक्षा के बीच नलिनी को वेल्लोर जिले के ब्रह्मपुरम गांव ले जाया गया, जहां उसकी बुजुर्ग मां रहती है। 

गौरतलब है कि नलिनी की मां एस पद्मा ने मद्रास उच्च न्यायालय में अर्जी देकर अपनी देखभाल के लिए नलिनी को एक माह के पैरोल पर रिहा करने का सरकार को निर्देश देने की गुहार की थी। तमिलनाडु सरकार ने उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पी एन प्रकाश और न्यायमूर्ति आर हेमलता की खंडपीठ को सूचित किया कि नलिनी को एक महीने के पैरोल पर रिहा करने के आदेश जारी कर दिया गया है। श

Anil dev

Advertising