गुरुग्राम के बंद मकान में हथियार और बम की सूचना से हड़कंप,बम स्क्वॉड के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

Tuesday, Mar 01, 2022 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुलिस ने यहां सेक्टर 31 में एक सीएनजी पेट्रोल पंप के निकट खाली पड़ी एक इमारत में अवैध हथियार एवं गोला-बारूद छिपाकर रखे जाने की गोपनीय सूचना के आधार पर मंगलवार को सुबह तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सेक्टर 31 में ही एक दिन पहले तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को खाली पड़े एक मकान में हथगोले और डेटोनेटर छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजीव देसवाल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। 

स्थानीय बम निरोधक दस्ता भी उनके साथ मौजूद है। पुलिस ने इमारत के चारों ओर अवरोधक लगा दिए हैं। इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और उनका मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसके अलावा वहां लोगों के आने पर भी रोक लगा दी गई है। जब पुलिस से इस संबंध में संपर्क किया गया, तो उसने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि तलाशी अभियान जारी है। यह मकान उस सीएनजी पंप से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है, जिसके तीन कर्मचारियों की कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी।

Anil dev

Advertising